Motivational Shayari In Hindi दोस्तों, व्यक्ति अपनी ज़िन्दगी में हमेशा खुश नहीं रह सकते। ज़िंदगी में सुख और दुःख दो पहलु हैं, इसलिए सुख दुःख के बाद आता है और दुःख सुख के बाद आता है। हमेशा खराब समय के लिए तैयार रहना चाहिए। और हमेशा हंसते हुए लड़ना चाहिए। इस लेख में हमने कुछ ऐसी ही शायरियों का संकलन किया है जो आपको उत्साहित कर सकते हैं और आपको ऊर्जा दे सकते हैं। आप इन शायरियों को शुरू से अंत पढ़ें और जिस हिंदी शायरी से आप उत्साहित हैं, उसे अपने दोस्तों ,परिवार से भी शेयर करें।
Motivational Shayari In Hindi
Motivational Shayari In Hindi
हर समय कोशिश करने वालो को
मंजिल मिल ही जाती है
सपनो को पाने के लिए मेहनत और
प्रयास आखरी सांस तक कीजिये
मंजिल मिलेगी भटक कर ही सही,
गुमराह तो वो है जो घर से निकले ही नहीं॥
लोग कमियां निकालते रहे मुझमे,
मैं खामोशी से सफलता के रास्ते पर चल पड़ा।
दुख में कोई किसी का साथ नहीं देता,
इसलिए खुश रहने की आदत डाल लो..!!!
आसमान से ऊंचे सपने रखो,
ज़मीन पर मेहनत की जड़ें जमाओ।
विश्वास रखो सफलता का सिर्फ एक
ही रास्ता होता है और वह है मेहनत करना.
असफलताओं को स्वीकार करते जाते हैं,
सफलता की ओर बढ़ते जाते हैं
असफलता केवल एक मार्ग है, सफलता का
असली सफर उससे शुरू होता है
मेरा लक्ष्य मेरी किस्मत पर निर्भर करता है,
पर मेरा रास्ता मेरी हिम्मत पर निर्भर करता है
सपनों को अपने आंखों में सजाना सीखो,
कोशिश में ही तो किस्मत बदल जाती है
सफलता का मुख्य आधार !
सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास है
अकेले चलने का साहस रखो जनाब,
कामयाबी एक दिन आपके कदमो में होगी !
सफलता जीवन की कहानी बन जाती है,
मंजिल जब हटकर सोची जाती है
Motivational Shayari
Motivational Shayari In Hindi
जिनके इरादों में जान है,
उनके सपने कभी मर नहीं सकते
अवसर नया है, मंजिलें बुला रहीं हैं,
विदाई है ये कोई रूठने की बात नहीं
जिंदगी में जितना शांत रहोगे,
अपने आप को हमेशा
उतना ही मजबूत पाओगे
ना संघर्ष ना तकलीफ तो
क्या मजा जीने मे,
तूफान भी थम जाते है
जब आग लगी हो सीने मे
सब्र करो जिसके तुम काबिल हो,
जिंदगी तुम्हें सब कुछ देगी
संघर्ष वहीं से शुरू होता है,
जहाँ सफलता शुरू होती है.
जो मेहनत पे भरोसा करते हैं
वो किस्मत की बात कभी नही करते
मुस्कुराने के बहाने जल्दी खोजो वरना,
ज़िंदगी रुलाने के मौके तलाश लेगी
जो चाहता है वो करता है,
और जो करता है वो जीतता है
सफल वही होते है जो दूसरों की बातों पर,
नहीं खुद की मेहनत पर भरोसा रखते हैं
सादा जीवन आच्च विचार यही है
जिंदगी पर विजय पाने का बृहत्स्त्र
कोई आपकों सफ़ल होने से नहीं
रोकता बल्कि आप खुद रोकते हों
जिस व्यक्ति पर दुनिया हँसती है,
उसी व्यक्ति ने इतिहास रचा है;
जब आदमी संघर्ष करता है,
तो पूरी दुनिया उसके साथ होती है
जो व्यक्ति अपनी गलतियों से खुद
लड़ता है उसे कोई नहीं हरा सकता
Two Line Motivation Shayari
Best Motivational Shayari In Hindi
सपने ही देखना हैं तो ऊँची देखों,
नीचा दिखाने के लिए तो लोग पड़े हैं…
ज़िन्दगी की खरोचों से ना घबराइये जनाब,
तराश रही है खुद जिंदगी निखर जाने को।
करता वही हूँ जो मुझे पसंद है,
माना की उम्र कम है लेकिन हौसला बुलंद है
वक्त हंसाता भी है वक्त रुलाता भी है
लेकिन वही वक्त है जो सब कुछ सिखाता भी है।
अकेले रह लीजिये लेकिन उनके साथ मत,
रहिये जो आपको महत्व नहीं देते
जो तूफानों में भी चलने का हुनर जानते है
वही दुनिया में इतिहास रचते है.!!
सफलता के सफर में मैं हमेशा बढ़ता हूँ
अपने सपनों को पूरा करने का वादा करता हूँ
हार तब होती है जब मान लिया जाता है,
जीत हो जाती है जब ठान लिया जाता है
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे
जो तूफानों में पलते जा रहे हैं,
वही दुनिया बदलते जा रहे हैं
संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है,
फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यों न हो
Success Motivational Shayari
Motivational Shayari In Hindi
मंजिलें खुद चलकर नहीं आती,
चलते रहो, वही कामयाबी है
मंजिले क्या है रास्ता क्या है,
हौसला हो तो फासला क्या है
हार कर लौटने का हुनर मुझमें नहीं
ऐसे घबरा जाऊं वो जिगर मुझमे नहीं है
निकला हूँ तलाश में तो उसको पाना है
बिन पाए लौट जाऊं ये सबर मुझमे नहीं है
जताने वाले हजारों मिलेंगे,
लेकिन निभाने वाले हज़ार में एक मिलते हैं
तुम काम ऐसा करो कि लोग तुम्हारा
काम देखे ना कि तुम्हारी उम्र
मंजिल मिले न मिले ये तो मुकद्दर की बात है,
हम कोशिश भी न करे ये तो गलत बात है!
मुश्किलो के रास्ते जो भी चलता है
बस वही इस दुनिया को बदलता है
जीवन के संघर्ष में,
हमारी मजबूती का परीक्षण होता है
आत्मविश्वास ही सफलता की पहली सीढ़ी है।
कठिनाइयाँ और चुनौतियाँ हमें मजबूत बनाती हैं
जिसका लक्ष्य बड़ा होता है
उसके कदमो में सारा जहां होता है
हम भी दरिया हैं हमें अपना हुनर मालूम है,
जिस तरफ भी चल पड़ेंगे रास्ता हो जाएगा
जीवन से प्यार करो, इस समय रात है,
इसलिए सुबह का इंतजार करो;
भी आप चाहते समय आ जाएगा,
रब को समय पर भरोसा करो
जीत कर दिखाओ उनको जो
तुम्हारी हार का इंतजार कर रहे हैं
सफलता उसी इंसान को मिलती है,
जो हर परिस्थिति में लड़ना जानता है
कामयाबी सुबह के जैसी होती है.
मांगने पर नही जागने पर मिलती है.
जीवन के मार्ग पर आगे बढ़ते जाओ,
हालातों के संघर्ष को
समय में मौका दो और उन्हें जीतो
सोच ऐसी हो की मोहब्बत हो जाए और,
महोब्बत ऐसी हो की कोई सोच भी ना पाये!.
किताबों के बिना जो सिखा जाए है,
उसे जिंदगी का तजुर्बा कहते है!
Shayari Motivation Hindi
Motivational Shayari In Hindi 2 Lines
सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए !
जीने का बस यही अंदाज रखो.
जो तुम्हे ना समझे उसे नजरअंदाज करो
जिन्होंने तुम्हारे साथ बुरा क्या है,
न उसके साथ अच्छा करो न बुरा बस दूर रहो
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे
इस दुनिया में आपका परिचय केवल
आपकी सफलता ही करवा सकती है!
सफल होने के लिए
जुनून की बहुत जरूरत होती है
हर काम आसान लगने लगता है
जब जुनून सर पर सवार होता है
मंज़िल है दूर पर दिल में है यकीन,
प्यार की चाहत पूरी करेगी हर सपने.
हिम्मत से लड़कर, मंजिल को पाओगे,
सफलता की राह पर, तुम खुद को पाओगे
इस ज़माने में सहारा ढूँढने से अच्छा है,
की तुम खुद को मजबूत बना लो
Student Motivation Shayari In Hindi
Motivational Shayari
हमको मिटा सके ये जमाने में दम नहीं,
हमसे जमाना खुद है जमाने से हम नहीं !
सपनों को साकार करने का,
एक ही रास्ता है मेहनत।
कदम बढ़ाओ रास्ते चल पड़ेंगे,
मेहनत से ही सपने साकार होंगे
अकेले ही लड़नी पड़ती है जिंदगी की जंग
खुशियां में तो सब होते हैं संग।
जीवन को सफल बनाने के लिए,
बातों से नहीं रातों से लड़ना पड़ता हैं..
जीत उसकी होती है जो हार नहीं मानता,
ना कि उसका होता है जो सिर्फ जीतता है..!!!
अगर जिंदगी में कुछ पाना चाहते हो,
तो यही वक्त है कुछ खोने का
जल्दी सोना और जल्दी उठना,
मनुष्य को स्वस्थ, धनवान और बुद्धिमान बनाता है
एक किताब हूं में औकात ही क्या मेरी ,
मगर शहर में आग लगाने के लिए है काफी
जीवन में अच्छे लोगों की तलाश करो,
खुद अच्छे बनो हर कोई तुम्हें ढूंढेगा !
अपने आत्मविश्वास को, मैंने बुलंद बनाया है,
सफलता का आलम, मेरी मेहनत से सजाया है।
समय और शिक्षा का सही उपयोग ही,
व्यक्ति को सफल बना देता है
Students Motivational Shayari In Hindi
अकेले चलने का साहस रखो जनाब
कामयाबी एक दिन आपके कदमो में होगी
अगर जिंदगी में सफलता पाना चाहते हो
तो धैर्य को अपना सच्चा मित्र बना लो
सफलता उसी इंसान को मिलती है
जो हर परिस्थिति में लड़ना जानता है..
हम भी दरिया हैं हमें अपना हुनर मालूम है,
जिस तरफ भी चल पड़ेंगे रास्ता हो जाएगा
मंजिल मिलेगी भटक कर ही सही,
गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं
तेरी मेहनत का तभी कोई मोल होगा,
जब पढ़ाई करना तेरी जिंदगी का गोल होगा
अगर मेहनत आपके हाथ है, तो विपत्ति को
भी संपत्ति बनने में देर नहीं लगती
जो गिर कर भी दोबारा खड़ा होगा
उसी का विजन जमाने में बड़ा होगा
अगर जिंदगी में सफलता पाना चाहते हो,
तो धैर्य को अपना सच्चा मित्र बना लो
ज़िंदगी का सफ़र मानो तो मौज है
वरना समस्या तो रोज है
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे
Motivational Shayari 2 Lines
Motivational Shayari Hindi
यादें रहेंगी दिलों में सदा महकाती,
नई उड़ान भरने का ये है वक्त आता
कामयाबी सुबह के जैसी होती है
मांगने पर नहीं जागने पर मिलती है।
जन्नत का रूप स्वीकार किया था,
मां ने जब मेरा दीदार किया था।
बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता,
जीत हासिल करनी हो तो मेहनत करो
कठिनाइयों से लड़कर एक नया इतिहास लिखेंगे
जीत की कहानी को नए अंदाज में लिखेंगे
खुद पर विश्वास करना एक जादू जैसा है,
अगर आप ये कर सकते हो तो कुछ भी कर सकते है
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते
मुश्किलें हार जाएगी आपको हराते हराते
अगर आपने अपनी मंजिल पाने की ठान ली तो.
जिसके पास उम्मीद है वो लाख बार
हार कर भी नहीं हार सकता।
संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है
जब तक आप खुदको तराशते नही हैं,
तब तक दुनिया आपकों तलाशती नहीं हैं..
यादो में बड़ी ताकत होती है
वो कल को आज में ज़िंदा रखती है
Zindagi Motivational Shayari
Life Motivational Shayari In Hindi
ज़िंदा रहना है तो हालात से डरना कैसा,
जंग लाज़िम हो तो लश्कर नहीं देखे जाते।
जिंदगी के वो पल बहुत खास होते हैं,
जब परिवार आपके साथ होता है!
अगर सूर्य की तरह चमकना है
तो पहले सूर्य की तरह जलो
जिंदगी ऐसे जियो जो खुद को पसंद हो
लोगों की पसंद तो हर पल बदलती है 1
आते है दिन हर किसी के बहेतर,
जिंदगी के समंदर में हमेशा तूफान नही रहते!
जिंदगी भी उसे ही आज़माती है,
जो हर मोड़ पर चलना जानता हो‼️
अपने आप पर काम करना शुरू करो,
बाकी सब कुछ खुदब खुद हो जाएगा!
मंजिलें क्या है रास्ता क्या है..?
हौसला हो तो फासला क्या है
एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा,
आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा।
Zindagi Motivational Shayari In Hindi
जीतने वाले अलग चीजे नहीं करते,
वह चीजों को अलग तरह से करते है ।
जिंदगी में लक्ष्य पर पहुंचने से पहले
अपने दिमाग को लक्ष्य में पहुंचाना पड़ता है
ये जिंदगी हसीन है इससे प्यार करो,
अभी है रात तो सुबह का इंतजार करो
जिस व्यक्ति ने संघर्ष की राह को चुना है
उसने ही अपने दिल में सक्सेस का सपना बुना है
ज़िंदगी के मार्ग पर, जब भी थक जाओ,
खुद को उत्साहित करके, नए ज़ोरों से आगे बढ़ो
उम्मीद और विश्वास ही जिंदगी के आधार है
इनसे चलता इंसानियत का बाजार है..!
ज़िन्दगी की राहों में होंठों पे मुस्कान,
उठाओ आवाज़, और कहो मैं हूँ यहाँ
हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब,
इसी का नाम है ज़िन्दगी चलते रहिये जनाब।
जिन्दगी जब देती है तो एहसान नहीं करती
और जब लेती है तो लिहाज नहीं करती
ज़िंदगी का सफ़र मानो तो मौज है
वरना समस्या तो रोज है।
जो आपके साथ दिल से बात करता हो
उसको कभी दिमाग से जवाब मत देना
जो मजा अपने दम पर सफल बनने में है
वह करोड़ों अरबों की दौलत बनने में भी नहीं है
Motivation Shayari In Hindi
Hindi Motivational Shayari
कामयाभी मुझे न मिले ये अलग बात है,
पर में मेहनत ही न करू ये तो गलत बात है
भीड़ में खड़ा होना मकसद नही है मेरा,
बल्कि भीड़ जिसके लिए खड़ी है वो बनना है मुझे
जिनको अपने काम से मोहब्बत होती है
उन्हे ही वक्त की सही कीमत पता होती है
चमक सबको नज़र आती है,
अँधेरा कोई नहीं देख पाता
असफलताओं की चुनौती
को स्वीकार करते जा रहे है
सफलता की तलाश में
मंजिल की तरफ जा रहे है !
सूरज की रोशनी हमें जीने की वजह देती है
यह जिंदगी को रोज नई आशाएं देती है
मुश्किल तो हर कदम पे है
लेकिन कोशिश किया तो जीत हासिल है
जीत कर दिखाओ उनको जो
तुम्हारे हारने का इंतजार कर रहे है
जो समय के साथ चलता है
उसके लिए जीत पक्की है
सफलता भी उसी के कदमों पर निसार है,
जिसके सर पर मेहनत का ताज सवार है
Motivation Shayari In Hindi 2 Line
Motivational Shayari In Hindi
सूर्य बनकर ही निकलता है,
वो हर मुश्किल रात के बाद
मंज़िल तक पहुंचने का रास्ता,
हौंसलों से ही तय होता है।”
सपनों को सच करने से पहले
सपनों को ध्यान से देखना होता है
जिसने अंधेरे में भी खुद को जगाये रखा है
उसी ने सक्सेस को दिल से लगाये रखा है.
ऐ जिन्दगी तेरे जज्बे को सलाम,
पता है की मंजिल मौत है फिर भी दौड़े जा रही है
अगर मेहनत आदत बन जाए तो,
कामयाबी मुकद्दर बन जाती है
जनाब जिसकी सोच बड़ी होती है
उसके ही आगे चुनौती खड़ी होती है
जीतने का असली मजा तो तब है जब,
सब आपके हार का इंतजार कर रहे हो
मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो,
कि सफलता शोर मचा दें
याद रखना जब भी कोई बड़ा फेलियर, आता है तो कोई बड़ी सक्सेस जरूर आती है
हम ज़्यादा मेहनत करेंगे तभी कुछ होगा,
कुछ ही मेहनत करेंगे तो कुछ नहीं होगा
जीवन मे अभी असली उड़ान बाकी है,
हमारे इरादों का अभी इम्तिहान बाकी है ।
अपने संघर्ष को अपना जुनून बना लो,
जब तक वो तुम्हारी कहानी ना लिख दे
Life Motivational Shayari
Life Motivational Shayari In Hindi
अकेले ही लड़नी पड़ती है जिंदगी की जंग
खुशियां में तो सब होते हैं संग 1
जीवन में सफलता का राज है
संघर्ष को हर दिन नई ऊँचाईयों की ओर धकेलना।
ज़िन्दगी जीने के लिए मिली है,
और हम उन्हें सोचने मैं गुजार रहे हैं
इंसान तकलीफ में सिर्फ तकलीफ देता है,
लेकिन भगवान तकलीफ में साथ देते हैं..!!!
जिसकी संकल्प शक्ति बड़ी है
सफलता की सीढ़ियां उसके लिए खुली है
कमियाबी सुबह के जैसी होती है,
मांगने पर नही, जागने पर मिलती है
कहने को लफ्ज दो हैं उम्मीद और हरसत,
लेकिन निहां इसी में दुनिया की दास्तां है।
उठो आँखें खोलो सपनों की ओर बढ़ो
हार मानने वालों को जीत का सफ़र दिखाओ
ज़िंदगी है तो प्यार भी ज़रूरी है
जैसे सांसों के लिए हवा ज़रूरी है
प्यार का सहारा मिलने से बढ़ते कदम
हर मुश्किल रास्ते लगते हैं आसान
मुश्किलों से कह दो उलझा न करें हम से,
हर हालात में जीने का हुनर आता है हमें
सफल होने के लिए सबसे अच्छा नहीं,
बल्कि अपने आप से सच्चा होना बहुत ज़रूरी है.
मेरी जिंदगी की कहानी में ये कभी
नहीं लिखा होगा कि मैंने हार मान ली
Final Words:
Best 156+ Motivational Shayari In Hindi ,हम उम्मीद करते हैं कि यह प्रेरक शायरी आपके सभी दोस्तों को पसंद आएगी। यदि ये शायरियां आपको जागरूक करने में मदद करती हैं तो इन्हें व्हाट्सप ,इंस्टाग्राम ,फेसबुक सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर कीजिए।
FAQS
Motivational शायरी क्या है?
हम सबको मोटिवेशन की जरूरत है। जब हम दुखी होते हैं, कुछ बाते या शब्दों का उपयोग करें। इसलिए हिंदी में मोटिवेशनल शायरी की जरूरत है।
लोगों मोटीवेशनल शायरी क्यों पढना चाहिए ?
लोगों की जीवन में हमेशा गिरावट और उतार-चढ़ाव होते हैं, इसलिए मोटीवेशनल शायरी पढ़ना चाहिए ताकि मन को शांत और काम करने की प्रेरणा मिले।
हिंदी Motivational शायरी कैसे लिखे?
यह शायरी लिखने के लिए आपको अपनी जिंदगी के हर चरण से गुजरना होगा, जहां आपको जीत, हार, अभिमान, धोखा जैसे विषयों से पर्याप्त अनुभव मिलता है।